नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड से जबड़े से जीत खींच ली है। 2-1 से जीती हुई इस बाजी में टीम इंडिया को मिले सबसे बड़े योगदान की बात करें तो उसमें शार्दुल ठाकुर का जिक्र आना जाहिर सी बात है। निर्णायक परिस्थितियों में जब-जब भारत को विकेट की जरूरत थी, शार्दुल ठाकुर अपेक्षाओं पर खरे उतरे। वहीं आखिरी और तीसरे मैच में ठाकुर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे।
निर्णायक मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर और आदिल राशिद का विकेट लिया था।
लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया, जो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल शार्दुल ठाकुर ने बॉलिंग के समय बॉल को कुछ इस तरह पकड़ा था कि उनकी बीच की उंगली दिखाई दे रही थी। अब यह तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई है।
बता दें कि तीसरे और आखिरी वनडे में, ठाकुर के तीस रनों की बदौलत भारत को 300 रन के पार जाने में काफी मदद मिली थी। ठाकुर ने ये रन सिर्फ 21 गेंदों में बनाए थे। इन रनों में एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। वहीं बेन स्टोक्स की गेंद पर भी उनके द्वारा लगाए गए छक्के ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.