रायपुर। रोड सेफ्टी सीरीज 2021 का पहला मैच इंडिया लीजेंड्स वर्सेज बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में भारत में जीत दर्ज की।
भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर (c), युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा (w), इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल खेल रहे हैं।
वहीं बांग्लादेश की ओर से जावेद उमर, हन्नान सरकार, नफीस इकबाल, रजीन सालेह, नजीमुद्दीन, मोहम्मद शरीफ, खालिद मसूद (w), खालिद महमूद, मोहम्मद रफीक (c), आलमगीर कबीर, अब्दुर रज्जाक खेल रहे हैं।
अब इन डेट्स पर होंगे मैच, ये है शेड्यूल, सभी मैच शाम 7 बजे से
6 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स वर्सेज वेस्टइंडीज लीजेंड्स
7 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स वर्सेज बांग्लादेश लीजेंड्स
8 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स वर्सेज श्रीलंका लीजेंड्स
9 मार्च इंडिया लीजेंड्स वर्सेज इंग्लैंड लीजेंड्स
10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स वर्सेज श्रीलंका लीजेंड्स
11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स वर्सेज साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स वर्सेज वेस्टइंडीज लीजेंड्स
13 मार्च इंडिया लीजेंड्स वर्सेज साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स वर्सेज इंग्लैंड लीजेंड्स
15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स वर्सेज बांग्लादेश लीजेंड्स
16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स वर्सेज वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
17 मार्च पहला सेमीफाइनल
19 मार्च दूसरा सेमीफाइनल
21 मार्च फाइनल
फोटो: सचिन तेंदुलकर के ट्विटर हैंडल से
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.