---- विज्ञापन ----
News24
Cricket News: क्रिकेट में हर एक खिलाड़ी के लिए कुछ समय बुरे दौर जैसा साबित होता है। हालांकि विराट के लिए ऐसा नहीं है, क्योंकि उनके बल्ले ने इतना भी ज्यादा खराब प्रदर्शन नहीं किया। यह तो सभी को पता है कि विराट दबाव में खेलने वाले खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने टी20 की कप्तानी खुद छोड़ी थी और टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। वनडे की कप्तानी सिर्फ एक वर्ल्ड कप तक और करना चाहते थे। लेकिन बीसीसीआई ने उनसे वनडे की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दे दी। इसके बाद से ही विराट और बीसीसीआई में विवाद चल रहा है। कुछ दिग्गज क्रिकेटर विराट का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ बीसीसीआई के सपोर्ट में हैं। विराट की बल्लेबाजी और उनके निर्णयों पर उठ रहे सवालों के बीच पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी बयान दिया है।
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री अब पूर्व कप्तान विराट कोहली के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कोहली का बचाव करते हुए दिग्गज क्रिकेटरों को भी आड़े हाथों ले लिया। रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया में पता नहीं कितने कप्तान बने हैं, लेकिन जीत सिर्फ धोनी और कपिल देव को ही मिली है। टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी तो विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी नहीं रहे।
विराट के सपोर्ट में उतरे रवि शास्त्री
दरअसल, रवि शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए विराट और बीसीसीआई के बीच चल रहे कप्तानी विवाद पर अपना बयान दे रहे थे। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे बतौर कप्तान विराट कोहली के ICC ट्रॉफी न जीतने का सवाल किया। इसके जवाब में शास्त्री ने कहा, 'टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों ने भी विश्व कप में जीत नहीं दर्ज की। सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, लक्ष्मण, कुंबले ने भी विश्व कप नहीं जीता। सचिन तेंदुलकर को 6 विश्व कप खेलने पर जीत मिली।
टीम इंडिया के पास क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ 2 ही विश्व विजेता कप्तान हैं। किसी भी खिलाड़ी को विश्व कप जीत से जज करना गलत है। क्योंकि मायने रखता है कि एक खिलाड़ी के रूप में आपका करियर कैसा रहा।
मैनेजमेंट दोषी
कोहली की कप्तनी में 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी, 2019 विश्व कप और 2021 टी-20 विश्व कप में हार का कारण टीम मैनेजमेंट और कप्तान के बीच लिए गए फैसले बने थे। धोनी की कप्तानी में आईसीसी के तीनों इवेंट की ट्रॉफी टीम इंडिया ने अपने नाम कर ली थी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.