---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: कोरोना के कारण रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट को पिछले साल टाल दिया गया था। अब इसकी फिर से शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज की तारीखों का एलान कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणजी ट्रॉफी 16 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक आयोजित की जा सकती है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई को इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
अबकी बार रणजी ट्रॉफी में चार-चार टीमों के आठ ग्रुप शामिल होंगे। इसके साथ ही, 6 टीमों वाले प्लेट ग्रुप के मैच एक साथ आयोजित होने वाले हैं। कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण बीसीसीआई इस महीने की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया था। टूर्नामेंट में 38 टीम भाग लेंगी और इसके मैच सभवत: अहमदाबाद, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, कटक, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद और राजकोट में खेले जायेंगे।
और पढ़िए -महिला IPL को लेकर बड़ा अपडेट, कब होगा आयोजन? सौरव गांगुली ने दिया जवाब
टूर्नामेंट के फॉर्मेट के बारे में भी बीसीसीआई ने जानकारी दी है, जिसके तहत 38 टीमों को 8 एलीट और 1 प्लेट ग्रुप में बांटा गया है। एलीट ग्रुप के हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं, जबकि प्लेट ग्रुप में 6 टीमें रहेंगी। जहां तक मुकाबलों की बात है, तो एलीट ग्रुप में हर टीम बाकी टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी, जबकि प्लेट ग्रुप में हर टीम को 3-3 मैच खेलने का मौका मिलेगा। रणजी के पिछले सत्र के रद्द होने बाद भी घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा दिया गया था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.