नई दिल्ली: मोहम्मद सिराज पर सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन हुई नस्लीय टिप्पणी पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। दुनियाभर में इस घटना की खूब आलोचना हो रही है। वहीं इस घटना पर क्रिकेटर हरभजन सिंह का दर्द छलका है। हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा, मैंने व्यक्तिगत रूप से मेरे धर्म के बारे में ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए मैदान पर बहुत सी बातें सुनी हैं। मेरा रंग और भी बहुत कुछ..यह पहली बार नहीं है जब भीड़ यह बकवास कर रही है..आप उन्हें कैसे रोकेंगे
इस मामले में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि क्रिकेट एक सम्मानजनक खेल है और इसमें नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है। इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ नशे में धुत दर्शक द्वारा कथित रूप से नस्लीय दुर्व्यवहार के बाद आईसीसी मैच रैफरी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज की है।
सिराज को सिडनी क्रिकेट मैदान के एक स्टैंड में उपस्थित नशे में धुत एक दर्शक ने ‘मंकी’ (बंदर) कहा। बीसीसीआई ने अपने दो खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से नशे में धुत एक दर्शक द्वारा दुर्व्यवहार के बाद आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज की है।
ऑस्ट्रेलियाई अखबार द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पता चला है कि भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि बुमराह और सिराज पर दर्शकों द्वारा बीते दो दिन से फब्तियां कंसी जा रही हैं, जो नस्लीय हैं। मैदान के रैंडविंक छोर की तरफ जहां सिराज फील्डिंग कर रहे थे, वहां दर्शकों में से यह टिप्पणी की गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एक और वाक्ये में, जब मैच चल रहा था तब भारतीय स्टाफ बुमराह के पीछे बाउंड्री के बाहर खड़ा था और उनसे बात भी कर रहा था। दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों, अंपायरों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई थी। इसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे भी शामिल थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.