---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में घटिया प्रदर्शन किया। एशेज में बुरी तरह मिली हार के बाद टीम मैनेजमेंट में बदलाव की मांग होने लगी। जिसके बाद इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से पूर्व क्रिकेटर एश्ले जाइल्स को इस्तीफा देना पड़ा। इंग्लैंड के लिए 54 टेस्ट और 62 वनडे खेल चुके लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्ले जाइल्स पिछले 3 साल से यह पद संभाल रहे थे। फिलहाल जाइल्स का कार्यभार एंड्रयू स्ट्रॉस संभालेंगे और आने वाले समय में इस पोस्ट के लिए फुल-टाइम रिप्लेसमेंट को लेकर फैसला लिया जाएगा।
और पढ़िए - IND vs WI: विंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, ये 4 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जाइल्स ने यह पद दिसंबर 2018 में संभाला था। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद जाइल्स ने बोर्ड की तरफ से मिले मौके के लिए धन्यवाद दिया है। एश्ले जाइल्स ने कहा, 'पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे इस बात पर गर्व है कि हम सबसे कठिन परिस्थितियों में भी अच्छा करने में सक्षम हैं। इसने निस्संदेह इंग्लैंड और वेल्स में खेल के भविष्य की रक्षा की है।।। इन सभी चुनौतियों के बावजूद हम 2019 में विश्व कप जीतने में कामयाब रहे।
ईसीबी सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा, 'पिछले तीन साल में हम एश्ले जाइल्स के कमिटमेंट और इंग्लैंड मेंस क्रिकेट में उनके योगदार के लिए बहुत आभारी हैं।' एशेज से पहले भी इंग्लैंड टेस्ट टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। एशेज से पहले भारत के खिलाफ इंग्लैंड होम सीरीज में 1-2 से पीछे है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.