---- विज्ञापन ----
News24
कराची: पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट को बहाल करने की कोशिश तेज है। 24 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई है। कंगारू टीम इस दौरान मेजबानों के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1998 के बाद पाकिस्तान पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि सुरक्षा कारणों से टीमें यहां खेलने जाने से मना करती आई हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को रावलपिंडी में खेलेगी, ठीक एक महीने बाद 5 अप्रैल को रावलपिंडी में खेले जाने वाले एकमात्र टी20 मैच से इस दौरे का अंत होगा। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया मार्क टेलर की कप्तानी में पाकिस्तान गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से वह सीरीज जीती थी।
सुरक्षा में 4000 जवान तैनात
ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ इस्लामाबाद में जन्में उस्मान ख्वाजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी दी। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा के लिए 4000 जवान तैनात रहेंगे। टीम की यात्रा के दौरान आस-पास की मोबाइल सर्विसेज सस्पेंड कर दी जाएगी, वहीं स्टेडिय के आसपास स्नाइपर्स के साथ जवान तैनात होंगे।
न्यूजीलैंड ने रद्द किया था दौरा
विदेशी टीम पाकिस्तान जाने से बचती हैं। सुरक्षा कारणों से कई टीम अपना दौरा रद्द कर चुकी है। पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान आने का वादा किया था, लेकिन बाद में कन्नी काट ली. न्यूजीलैंड की टीम तो पाकिस्तान जाकर लौट आई।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (वीसी) ), मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर। स्टैंडबाय पर: सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट, निक मैडिन्सन, मैथ्यू रेनशॉ
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.