---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा इन दिनों बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की तैयारियों में जुटे हैं। जुलाई में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से पहले नीरज ने जैवलिन चैलेंज (जैवरन) शुरू किया है।
इस चैलेंज के बारे में बताते हुए नीरज का कहना है कि लोगों को जैवलिन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता बढ़ाना और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना उद्देश्य है। इस चैलेंज में किसी भी चीज को हाथ में रखकर भागना है और इसका वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपलोड करना है। जिस शख्स या फैन का वीडियो सबसे अच्छा होगा, उसे नीरज चोपड़ा से मिलने का मौका मिलेगा।
और पढ़िए - IPL 2022: युजवेंद्र चहल बोले- जोस बटलर की जगह अगर मैं ओपनर होता, तो 1600 रन ठोक देता
द ग्रेट खली समेत कई सेलिब्रिटीज ने लिया चैलेंज
नीरज चोपड़ा का यह चैलेंज द ग्रेट खली समेत कई सेलिब्रिटीज ने लिया है। 7 फीट से ज्यादा लंबे द ग्रेट खली को भी नीरज ने यह चैलेंज दिया। उन्हें एक छोटी सी जैवलिन दी गई, जिसे लेकर भी उन्हें दौड़ने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा, जैसे ही ग्रेट खली ने इसे फेंका बामुश्किल 10 गज की दूरी तय कर पाई। इसके बाद नीरज ने उनसे कहा, क्या खली जी ऐसे फेंकते हैं क्या?
नीरज का ये चैलेंज एक्टर दुलकुएर सलमान, एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने लिया है। श्रेयस अय्यर ने तो बैट को लेकर ही होटल की गैलेरी में दौड़ लगा दी। इस पर जैवरन तो सही है, बस बैट मत फेंकना।
डेब्यू में ही जीत लिया था गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में पहली बार में ही गोल्ड पर निशाना लगाकर दुनिया को चकित कर दिया था। राष्ट्रमंडल खेलों में डेब्यू करने से पहले नीरज चोपड़ा ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था और उन्होंने सीनियर सर्किट में भी अपना नाम बनाना शुरू कर दिया था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.