---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले साल खेले गए टेस्ट सीरीज में भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज के साथ ऑस्ट्रेलियन दर्शकों ने बदसलूकी की थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान दर्शकों ने सिराज पर नस्लभेदी कमेंट किए। रेसिज़्म की घटना के बाद मोहम्मद सिराज बुरी तरह से टूट गए थे। इसका खुलासा खुद उस समय के ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने किया है।
टिम पेन ने माना की ऑस्ट्रेलियन दर्शकों का रवैया बिलकुल बुरा था। जिस तरह से दर्शक सिराज पर कमेंट कर रहे थे वो तोड़ने वाला था, खासकर के तब जब सिराज ने अपने पिता को खोया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज़ से पहले ही मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था। हालांकि इसके बाद भी सिराज ने सीरीज नहीं छोड़ा।
सिराज के आंखों में आंसू थे
टिम पेन जिस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि घटना सिडनी टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट मैदान पर तीसरे दिन हुई। जब मैदान पर मौजूद कुछ दर्शकों ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर कुछ रेसिस्ट कमेंट किए। जिस वक्त ये घटना घटी, सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। सिराज ने तुरंत इस घटना के बारे में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को बताया। जिसके बाद मैच 10 मिनट तक रुका रहा। इसके बाद छह दर्शकों को मैदान के बाहर भेजा गया। तब जाकर खेल दोबारा शुरू हो सका।
उन्होंने कहा कि मुझे अब भी याद है मैं सिराज की तरफ बढ़ रहा था तो उनकी आंखों में आंसू थे। और आंसू उनके गाल पर गिर रहे थे। इसलिए कहा जा सकता है कि वो बात उन्हें बुरी तरह से लगी थी। एक बच्चा जो अपने पिता की मौत के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है। और फिर ऐसा हो जाए तो ये बेहद अशोभनीय है।
भारत ने दर्ज की थी एतिहासिक जीत
बता दें कि इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने दर्शकों की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम से माफी मांगी थी। इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक जांच कमेटी भी गठित की थी। इस पूरे टर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.