---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबर सामने आई है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े मुकाबलों का लुत्फ लेने के लिए महंगे डेटा प्लांस और टीवी रिचार्ज की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी। हालांकि यह खबर भारत में स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर्स और ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री के लिए चौंकाने वाली होगी। दरअसल, सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने खेल प्रसारण सिग्नल अधिनियम 2007 के दायरे को बढ़ा दिया है। अब टेस्ट मैचों, महिला क्रिकेट मैचों के साथ-साथ T20, ODI और विभिन्न अन्य खेल आयोजनों को प्रसार भारती के साथ शेयर करना होगा। इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम के टेस्ट, टी 20 और वनडे मुकाबलों को मुफ्त में दूरदर्शन पर देखा जा सकेगा।
और पढ़िए - Virat Kohli IPL: आखिरकार विराट कोहली ने खराब फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी
आईसीसी के ईवेंट भी दायरे में
हाल ही जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार, सभी क्रिकेट टेस्ट मैच अब खेल अधिनियम के दायरे में हैं। 9 मई 2022 की अधिसूचना देश के सभी खेल प्रसारकों को भेज दी गई है। इसके अनुसार, भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के सभी आधिकारिक वनडे, टी-20 और टेस्ट मैचों को ब्रॉडकास्टर्स की ओर से प्रसार भारती को शेयर करना होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से कराए जाने वाले भारतीय टीम के टेस्ट मैच भी खेल अधिनियम के दायरे में आएंगे। इसके अलावा ब्रॉडकास्टर्स को अब आईसीसी के सभी सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले प्रसार भारती के साथ शेयर करने होंगे। अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच भी दिखाने होंगे। सभी ओलंपिक खेलों की फीड भी शेयर करनी होगी।
हॉकी और फुटबॉल का भी लुत्फ
1 मार्च 2021 की पूर्व अधिसूचना के अनुसार, खेल प्रसारकों को समर ओलंपिक, विशेष ओलंपिक और पैरालिंपिक की फीड साझा करनी थी। MIB ने कहा है कि हॉकी मेन्स जूनियर मेन वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जाता है तो इसे शेयरिंग एक्ट में माना जाएगा। इसका मतलब है कि आगामी जूनियर विश्व कप हॉकी को अब दूरदर्शन के साथ शेयर करना होगा।
नई अधिसूचना के अनुसार भारत में एशियाई महिला फुटबॉल कप और अंडर -17 फीफा विश्व कप जैसी प्रतियोगिताएं भी खेल अधिनियम के दायरे में आ गई हैं। इसके तहत फीफा विश्व कप के उद्घाटन मैच, सेमीफाइनल और फाइनल को भी राष्ट्रीय प्रसारक के साथ शेयर किया जाएगा।
मंथली रिचार्ज की जरूरत नहीं
प्रसार भारती की डीटीएच सेवा डीडी फ्रीडिश एकमात्र फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम सेवा है जहां दर्शकों को किसी भी प्रकार की मंथली फीस नहीं देनी पड़ती। दूरदर्शन फ्रीडिश सेट-टॉप बॉक्स खरीदने के लिए केवल 2,000 रुपए का इंवेस्टमेंट करना होता है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.