---- विज्ञापन ----
News24
Manisha Kalyan: भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ वर्षों में तुर्की, उज्बेकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और स्वीडन सहित कई अच्छी टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं। नवंबर के अंत में, मनीषा कल्याण ने सीनियर स्तर पर ब्राजील के खिलाफ भारत का पहला गोल करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। टीम में बढ़े हुए आत्मविश्वास की पुष्टि करते हुए, मनीषा ने एआईएफएफ के हवाले से कहा: "हमने हाई रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेलने से अच्छा अनुभव मिला और उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला।
मनीषा ने बताया कि पहले हम कड़े प्रतिद्वंदी का सामना करने से घबराते थे, लेकिन इतनी बड़ी टीमों का सामना करने के बाद, हम अब उस दबाव को महसूस नहीं करते हैं। हम किसी भी टीम से खेलते वक्त बिल्कुल भी नहीं डरते और बस उनके खिलाफ अच्छा फुटबॉल खेलकर उन्हें कड़ी टक्कर देना चाहते हैं।"
लड़कों के साथ खेलने पर ताने मारते थे लोग
मनीषा खुद बचपन से ही ब्राजील टीम की दीवानी रही हैं, और अब उनके खिलाफ गोल करने के बाद काफी आत्मविश्वास और जज्बा मिला है। मनीषा बताती हैं कि "मैं बचपन से रोनाल्डिन्हो जैसे ब्राजील के कुछ खिलाड़ियों को फॉलो करती आ रही हूं। इसलिए ब्राजील के खिलाफ खेलने से मुझे ज्यादा कुछ सीखने को मिला। यह सभी के लिए एक शानदार मौका था, और विशेष रूप से मेरे लिए जब मैनें अपनी टीम के लिए स्कोर किया। मुझे लगता है कि मैं भविष्य में और अधिक गोल कर सकती हूं।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम को ब्राजील के खिलाफ 1-6 से मिली हार में भारत की मनीषा ने इकलौता गोल किया। ब्राजील महिला फुटबॉल विश्व कप की रनर अप टीम रह चुकी है, ऐसे में उनके सामने मनीषा का गोल बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है।
ब्राजील से लौटने के बाद मनीषा ने कहा, ' जब मैं स्कूल में लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थी, तो काफी लोग घर वालों को कहते थे कि वो अकेले लड़कों के साथ खेल रही है जो अच्छी बात नहीं है लेकिन परिवार वालों ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.