---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः आईपीएल 2022 में शनिवार को हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हरा दिया है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 14.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसेल ने बनाए उन्होंने 45 रनों की पारी खेली।
लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। वहीं, कोलकाता आठवें स्थान पर खिसक गई है। अगर KKR को प्ले-ऑफ में पहुंचना है तो उसके अपने बचे तीनों मुकाबलें जीतने होंगे साथ ही नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा। जो की असंभव लग रहा है।
लखनऊ की ओर से दीपक हुड्डा ने 41 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन और कृणाल पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट आवेश खान और जेसन होल्डर के खाते में आए। दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल मैच में डक पर आउट हुए। क्विटंन डि कॉक ने 50 रन, दीपक हुड्डा ने 41 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर तेजी से रन बटोरे। 19वें ओवर में शिवम मावी को पांच छक्के पड़े। मार्कस मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर ने मिलकर पांच छक्के लगा दिए। इस ओवर में कुल 30 रन आए।
- लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन)
क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।
- कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)
आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, हर्षित राणा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.