Lei vs Ind: वाइड समझकर शार्दुल ठाकुर ने छोड़ दी गेंद, गिल्लियां उड़ा गई तूफानी इनस्विंगर, देखें वीडियो
क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। एक ऐसा ही नजारा भारत और लीसेस्टरशायर के बीच शुरू हुए प्रैक्ट्सि मैच (lei vs Ind) में सामने आया। इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया यहां 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले चार दिवसीय प्रैक्ट्सि मैच खेल रही है।

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। एक ऐसा ही नजारा भारत और लीसेस्टरशायर के बीच शुरू हुए प्रैक्ट्सि मैच में सामने आया। इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया यहां 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले चार दिवसीय प्रैक्ट्सि मैच खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा 25, शुभमन गिल 21, हनुमा विहारी 3, श्रेयस अय्यर 0, रवींद्र जडेजा 13 और शार्दुल ठाकुर 6 रन बनाकर आउट हो गए।
और पढ़िए - ENG vs IND: वनडे और T20 सीरीज से पहले भारत का बड़ा रोड़ा हटा, इंग्लैंड का स्टार स्पिनर होगा बाहर
10 ओवर में चटकाए 5 विकेट
भारतीय टीम के 8 विकेट 214 रनों पर आउट हो गए। पहली पारी में लीसेस्टरशायर की ओर से रोमन वॉकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 10 ओवर में 5 विकेट चटका डाले। उन्होंने रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का विकेट चटकाया। शार्दुल को तो रोमन ने तूफानी इनस्विंगर पर इस तरह आउट किया कि बल्लेबाज दंग रह गए।
ऊपर ही रह गया बल्ला
ये नजारा 43वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए रोमन ने तूफानी इनस्विंगर डाली, जैसे ही इस बॉल ने टप्पा खाया शार्दुल ने वाइड समझकर ये गेंद छोड़ दी, लेकिन टप्पा खाने के बाद ये बॉल इतनी खतरनाक इनस्विंगर बन गई कि गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। शार्दुल का बल्ला ऊपर ही रह गया। वे महज 6 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 69 गेंदों में 33 रन बनाए। भारत ने 54 ओवर तक 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। श्रीकार भरत ने शानदार अर्धशतक जमाया। जबकि उमेश यादव भी शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए। उमेश ने 32 गेंदों में 4 चौके ठोक 23 रन बनाए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें