---- विज्ञापन ----
News24
Latest Cricket News: भारत और दक्षिण के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले ही बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप दी है। विराट कोहली को वनडे की कप्तानी छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन विराट यह बात मानने को तैयार नहीं थे। अंत में फैसला बीसीसीआई को लेना पड़ा और कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में दे दी। अब रोहित शर्मा टी20 और वनडे फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे। हालांकि टेस्ट की कमान विराट कोहली के पास ही रहेगी। कोहली से रोहित के पास कप्तानी आने के बाद तमाम दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी, लेकिन रोहित ने जो कहा वो दिल छू लेने वाला था। आइए जानते हैं...
क्रिकेट जगत के ज्यादातर दिग्गज बीसीसीआई के इस फैसले को सही मान रहे हैं। यहां तक कि पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी एक इंटरव्यू में बीसीसीआई के फैसले को सही ठहराया है। साथ ही कहा की रोहित शर्मा में भी अच्छी नेतृत्व क्षमता है और वो टीम के प्रत्येक खिलाड़ी की काबिलियत जानते हैं। अब वनडे टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित ने विराट कोहली को लेकर अपनी प्रक्रिया दी है।
कोहली अब भी टीम लीडर
रोहित शर्मा ने एक शो में बातचीत के दौरान कहा कि विराट अब भी टीम के लीडर हैं। रोहित शर्मा ने विराट कोहली की काफी तारीफ भी की। रोहित ने कहा कि विराट का एवरेज और आंकड़ों से ही उसकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। वह इंडिया टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। नए कप्तान ने कहा कि आप कोहली को हमेशा टीम में रखना चाहोगे, क्योंकि उनका लंबा अनुभव है और टीम को कठिन परिस्थितियों से निकालने की काबिलियत है। और ऐसा कई बार देखा गया है। कोहली वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल हैं।
वनडे में विराट का रिकॉर्ड
कुल मैच - 254
कुल रन - 12169 रन
औसत - 59.07
कुल शतक - 43
कुल अर्धशतक - 62 अर्धशतक
सर्वाधिक स्कोर - 183 रन
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.