नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी से जो दुनियाभर में पहचान बनाई वह किसी मिसाल से कम नहीं है। क्रिकेट की अगर कहीं चर्चा होती है तो विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम आ ही जाता है। कोहली के फैंस भी उनके खेल को लेकर काफी खुश रहते हैं, जब वह मैदान पर बैटिंग कर रहे होते है तो विपक्षी टीमों का मनोबल आधा रहता है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखे हुए विराट कोहली को आज 12 साल पूरे हो गए है। अगस्त की 18 तारीख थी और साल था 2008 जब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। कोहली ने अपना पहला वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेला था और उस मैच में सिर्फ 12 रन बनाए थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की और 22 गेंदों का सामना किया। कोहली ने क्रीज पर 33 मिनट बिताए थे और एक चौका लगाया था। कोहली का विकेट नुआन कुलासेकरा ने लिया था। भारत उस मैच में सिर्फ 146 रन पर आउट हो गया था। अजंता मेंडिस और मुथैया मुरलीधरन ने तीन-तीन विकेट लिए थे।श्रीलंका ने 35वें ओवर में मैच 8 विकेट से मैच जीत लिया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 साल पूरे होने पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस मौके पर बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में खेली गई उनकी पारी के अंश को साझा किया है। कोहली को अपनी पहली सेंचुरी के लिए 14 मैच का इंतजार करना पड़ा था और उन्होंने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 109 रनों की पारी खेली थी।
तब से कोहली वनडे इंटरनैशनल में 43 सेंचुरी लगा चुके हैं। वह सचिन तेंडुलकर के 49 वनडे सेंचुरी के रेकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं। कोहली को रनों का पीछा करने का महारथी समझा जाता है। 31 साल के कोहली ने अभी तक 248 वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 11867 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 59.33 का है और सर्वोच्च स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.