नई दिल्लीः यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर प्रंशसकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। हर कोई अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ी को खेलते देखना चाहता है। आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी खिताब जीतने के लिए मैदान पर खूब नेट प्रैक्टिस कर पसीना बहा रहे हैं। सभी को अपनी-अपनी टीम जीताने का जोश और जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कमान संभालने वाले विराट कोहली ने आगामी आईपीएल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस बार उनकी टीम आरसीबी साल 2016 की तरह आईपीएल के फाइनल तक पहुंचेगी।
कोहली बोले 2016 की तरह महसूस कर रहा हूं
दरअसल विराट कोहली ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के यूट्यूब चैनल पर एक शो के दौरान अपनी बात रखते कहा है कि वह साल 2016 में खेले गए आईपीएल सीजन 9 जैसी शांति और माहौल महसूस कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस बार पूरी उम्मीद है कि उनकी टीम आरसीबी फिर से वही कारनामा दोहराएगी और आईपीएल 13 के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफलता हासिल करेगी। आंकड़ों पर गौर करें तो 2016 के बाद कभी भी विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर आईपीएल के फाइनल तक नहीं पहुंच सकी है। मालूम हो कोहली ने 2016 के आईपीएल में सबसे अधिक 973 रन बनाए थे और 4 शतक भी जड़े थे, जो आईपीएल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
जानिए आईपीएल में आरसीबी का प्रदर्शन
आईपीएल इतिहास के 12 सालों में एक बार भी इस टूर्नामेंट का खिताब न जीतने वाली टीमों में से एक है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर आरसीबी ने आईपीएल में अब तक 181 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से विराट कोहली की टीम आरसीबी ने 92 मैच हारे में हैं। इतना ही नहीं आईपीएल में सबसे अधिक मैच हारने के मामले में आरसीबी की टीम तीसरे पायदान पर है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने साल 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल के फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन पिछले तीन आईपीएल सीजन में आरसीबी प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.