---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन का काम भी आरंभ होते ही अब इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आईपीएल के 14वें संस्करण को लेकर पंजाब टीम मैनेजमेंट काफी सक्रिय नजर आ रहा है। आईपीएल) फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने 2021 सीजन की शुरुआत से पहले एक चौंकाने वाला फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया है। पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल सहित नौ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
किंग्स इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को पिछले सीजन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और 13 मैचों में केवल 108 रन ही बना पाए थे। फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल के अलावा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम, भारत के बल्लेबाज करुण नायर और अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को भी रिलीज कर दिया है।
- रिटेन किए गए खिलाड़ी
लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नीलकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल
- रिलीज किए गए खिलाड़ी
ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, हार्डस विलोजेन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, तजिंदर सिंह।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.