नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मैदान में अपनी शानदार परफॉरमेंस से दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हैं, विलियमसन एक सफल क्रिकेटर हैं।उनकी कप्तानी में ही न्यूजीलैंड 2016 के टी20 में सेमीफाइनल में और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। विलियमसन का कहना है कि ब्रैंडन मैकुलम की सफल कप्तानी और कोचिंग के बाद टीम एक मजबूती की तरफ बढ़ रही है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड इस समय टीम दूसरे नंबर पर है। हाल ही में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है।
केन विलियमसन से जब पूछा गया कि क्या इतिहास का कोई ऐसा कप्तान है, जिसके नेतृत्व में वह खेलना चाहेंगे? इस पर विलियमसन ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी जिस तरह से ऑपरेट करते हैं, मैं उस शैली को पसंद करता हूं।
विलियमसन न्यूजीलैंड के सभी फॉर्मेट के फुल टाइम कप्तान हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी और उसके बाद लिमिटेड ओवर की कप्तानी भी छोड़ दी।
2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड ने धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को 47 रन से हराया था। विलियमसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने द्विपक्षीय सीरीज में भारत को कड़ी चुनौती दी थी, मेजबान टीम 3-2 से जीती थी। यह सीरीज धोनी के नेतृत्व में खेली गई अंतिम सीरीज थी। इसके बाद धोनी की कप्तानी का युग समाप्त हुआ।
धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में भी बेहद सफल कप्तान साबित हुए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन खिताब जितवाए और दो चैंपियंस लीग ट्रॉफी उनके नाम हैं। हालांकि, विलियमसन कभी उनके नेतृत्व में नहीं खेले। वह आईपीएल में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.