---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: ओलंपिक 2020 रजत पदक विजेता मीराबाई चानू देश लौट आई हैं। उन्हें दुनियाभर से अपने प्रदर्शन के लिए सराहना मिल रही है। बच्चा-बच्चा मीराबाई चानू बनने का सपना देखने लगा है। मीराबाई चानू ऐसे बच्चों की मुरीद हो रही हैं। चानू की जीत के क्षण की नकल करने की कोशिश कर रही पांच साल से कम उम्र की लड़की का अद्भुत वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियों में बना हुआ है।
भारोत्तोलन में राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता सतीश शिवलिंगम द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया वीडियो अब वायरल हो गया है। मीराबाई चानू ने खुद वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बहुत प्यारी है। आप मुस्कुराएं।
इस बच्ची को सोशल मीडिया यूजर जूनियर मीराबाई चानू कहकर प्रोत्साहित कर रहे हैं। वीडियो में छोटी लड़की ठीक वैसे ही वजन उठाती है, जैसा टोक्यो ओलंपिक 2020 में चानू ने किया। कार्यक्रम पीछे की ओर एक टेलीविजन स्क्रीन पर चलता रहता है।
बच्ची चानू के वीडियो को देखते हुए वेटलिफ्ट करती है। लगभग 20 घंटे पहले साझा की गई इस क्लिप को 1.1 मिलियन बार देखा जा चुका है और कई प्रशंसात्मक टिप्पणियां मिली हैं। पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने भी क्लिप के तहत टिप्पणी की।
और पढ़िए :- लेटेस्ट खेल समाचार हिंदी में
मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के लिए रजत पद जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का उनके गृहराज्य मणिपुर में प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की उपस्थिति में इम्फाल में ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को मंगलवार को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम ने चानू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के पद पर नियुक्ति पत्र भी सौंपा। चानू को एक करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की गई है।
और पढ़िए :- 'आप तभी भारतीय हो सकते हैं जब आप देश के लिए मेडल जीतें, नहीं तो 'चिंकी', अंकिता कंवर का फूटा गुस्सा
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.