---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के साथ टी20 की सीरीज खेलनी है। पहला टी20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। इस सीरीज में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बीसीसीआई से आ रही खबर की माने तो विराट कोहली को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। वहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वो श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलते दिखाई देंगे।
रिपोर्ट की माने तो रवींद्र जडेजा के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी भी हो सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व कप्तान विराट कोहली को टी-20 सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है। कोहली काफी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
बता दें जडेजा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेले थे। जडेजा फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। वह 24 फरवरी तक लखनऊ पहुंच सकते हैं। विराट कोहली टेस्ट सीरीज में उपलब्ध होंगे। विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेलेंगे। अगर विराट पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे तो उनका 100वां टेस्ट बैंगलोर में हो सकता है।
भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होगा। पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा और तीसरा मैच भी वहीं खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से मोहाली में शुरू होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.