नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच 19 सितंबर से भारी एहतियात के बीच आईपीएल का आगाज यूएई में होने जा रहा है। आईपीएल टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्मेंस और खिताब जीतने के लिए सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहा रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। धोनी विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं।
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विकेटकीपिंग में धोनी की प्रैक्टिस पर हैरानी जताई है. इरफान पठान ने कहा कि मैंने कभी धोनी को विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, 'मैं धोनी के साथ कई साल क्रिकेट खेल चुका हूं, टीम इंडिया के लिए भी और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी, मैंने कभी उन्हें विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा।
पठान ने आगे कहा, 'शायद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के कारण धोनी ऐसा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि टीम में कुछ लेग स्पिनर हैं, हो सकता है वो देखना चाह रहे हैं कि वो गेंदबाज कैसे हैं, लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि वो विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.