---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 66वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स में दुष्मंथा चमीरा, क्रुणाल पांड्या और आयुष बदोनी के लिए एविन लुईस, कृष्णप्पा गौतम और मनन वोहरा आए वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एक बदलाव किया। करो या मरो के इस मैच में केकेआर की ओर से अभिजीत तोमर ने आईपीएल डेब्यू किया।
अजिंक्य रहाणे की जगह ली
अभिजीत तोमर ने शीर्ष क्रम में अजिंक्य रहाणे की जगह ली। अजिंक्य रहाणे ग्रेड -3 हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं।
और पढ़िए - Women World Boxing: निकहत जरीन की सेमीफाइनल में 5-0 से शानदार जीत, गोल्ड मेडल से एक कदम दूर
और पढ़िए - एक गेंद से उड़ा डाले 2 स्टंप, एंडरसन की गेंद ने रूट को दिखा दिए तेवर, देखें वीडियो
कौन हैं क्रिकेटर अभिजीत तोमर?
अभिजीत तोमर को आईपीएल 2022 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 40 लाख की कीमत में खरीदा था। उत्तर प्रदेश केहिलवाड़ी गांव से जुड़े क्रिकेटर अभिजीत तोमर परिवार सहित राजस्थान के जयपुर में रहते हैं। उनके पिता फूल सिंह रिटायर्ड जज हैं। गांव में उनके बाबा निर्भय सिंह और चाचा देवेंद्र सिंह रहते हैं। अभिजीत तोमर रणजी और विजय हजारे ट्राफी खेल चुके हैं। लिस्ट ए के 9 मैचों में उन्होंने 48.62 की एवरेज से 389 रन जड़े हैं। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ पांच टी20 मैच खेले हैं, जबकि उन्होंने 13.00 की औसत से सिर्फ 65 रन बनाए हैं।
राजस्थान से अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 खेल चुके हैं
अभिजीत पिता पीएस तोमर, माता रेनू तोमर और छोटे भाई प्रणव तोमर के साथ जयपुर के विद्याधर नगर में रहते हैं। उनके पिता पीएस तोमर रिटायर्ड जज हैं। उनकी मां रेनू तोमर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जयपुर शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। अभिजीत राजस्थान की तरफ से अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 खेल चुके हैं। रणजी खेलने के बाद उन्होंने हाल ही में राजस्थान की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया। अभिजीत तोमर एलएलबी कर रहे हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.