---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच युवा तेज गेंजबाज शिवम मावी के लिए बुका सपना जैसा रहा। लखनऊ ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 176 का स्कोर बनाया। लखनऊ की पारी के 19वें ओवर में शिवम मावी को पांच छक्के पड़े।
19वें ओवर में कोलकाता की ओर से शिवम मावी ने बॉलिंग की। सामने स्ट्राइक पर लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस थे, जिन्होंने लगातार 3 छक्के मारे। चौथी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन उनके बाद बैटिंग करने आए जेसन होल्डर भी नहीं रुके और उन्होंने भी दो बॉल पर दो छक्के जड़ दिए। चार ओवर के कोटे में शिवम मावी ने 50 रन दिए। उन्होंने एक विकेट लिया, जो मार्कस स्टोइनिस का ही था। शिवम मावी एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले आईपीएल में चौथे गेंदबाज बने हैं। मावी से पहले राहुल शर्मा ने 2012, शेल्डन कॉटरेल ने 2020 और हर्षल पटेल ने 2021 में एक ओवर में 5 छक्के खाए थे।
मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम ने कोलकाता को 75 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 14.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.