---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी रही। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए इस मुकाबले में वे महज 7 रन बनाकर आउट हो गए।
उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शिकार बनाया। कृष्णा की गेंद पर कोहली का इनसाइड एज लगा और वे विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों पकड़े गए। विराट कोहली ने 7 रन की पारी में एक छक्का लगाया, फैंस उनसे अहम मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश कर दिया। हालांकि कोहली की खेल भावना की एक तस्वीर सामने आई है।
और पढ़िए - IPL 2022: गुजरात टाइटंस या राजस्थान रॉयल्स, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा
कोहली ने जीत लिया दिल
दरअसल, विराट कोहली ने मैच शुरू होते ही बोल्ट की दूसरी ही गेंद पर 2 रन लेने की कोशिश की, कोहली ने बॉल को स्क्वेयर लेग की ओर मोड़ दिया, लेकिन यहां लगे फील्डर जोस बटलर ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को आगे जाने से रोक दिया।
बटलर ने जैसे ही इसे थ्रो किया, ये बॉल कोहली के पैर से लगते हुए लॉन्ग ऑन की ओर चली गई। तेजी से दौड़ रहे कोहली चाहते तो इस मौके का फायदा उठाकर 2 रन ले सकते थे, लेकिन उन्होंने खुद को रोककर खेल भावना का शानदार उदाहरण दे दिया। उन्होंने रॉयल्स के फील्डर्स को इशारा किया कि वे रन नहीं लेंगे। कोहली की इस स्पिरिट ने क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया है।
प्रसिद्ध ने दूसरी बार किया आउट
आरआर के खिलाफ आईपीएल के 39वें मैच में विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार शिकार बनाया। विराट कोहली ने 16 मैचों में 371 रन बनाए हैं। उनका एवरेज महज 22.73 और स्ट्राइक रेट 115 का रहा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.