---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आईपीएल के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने ऐसा गदर मचाया कि गेंदबाजों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पीबीकेएस के ओपनर और इंग्लिश प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने जमकर तबाही मचाई।
पहले ही ओवर से बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। मैक्सवेल की पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो ने छक्का ठोक अपने इरादे जता दिए। इसके बाद तो बेयरस्टो रोके नहीं रुके। दूसरे ओवर में हेजलवुड की गेंदों पर 21 रन ठोक डाले। तीसरा और छठा ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज को भी बेयरस्टो ने नहीं छोड़ा।
और पढ़िए - IPL 2022: काली बिल्ली ने भटकाया आरसीबी कप्तान का ध्यान, देखें वीडियो
छठे ओवर में बेयरस्टो ने सिराज की जमकर कुटाई कर डाली। इस ओवर में एक चौका और 3 छक्के ठोक बेयरस्टो ने दर्शकों में रोमांच भर दिया। इसके साथ ही उन्होंने महज 21 गेंदों में फिफ्टी भी ठोक डाली। उन्होंने अपना अर्धशतक छक्का कूट पूरा किया। इसमें तीन चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
और पढ़िए - IPL 2022: रजत पाटीदार ने ठोका 102 मीटर का करारा छक्का, अंकल जी के सिर में लग गई गेंद, देखें वीडियो
10वें ओवर में हुए आउट
बेयरस्टो 10वें ओवर में जाकर आउट हुए। उन्हें इस ओवर की पहली गेंद पर शहबाज अहमद ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। बेयरस्टो ने कुल 29 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के कूट 66 रन ठोके। उनका स्ट्राइक रेट 227.59 का रहा।
140 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट
बेयरस्टो इस आईपीएल सीजन में 140 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट मेंटेन कर रहे हैं। वे 9 मैचों में 25 से ज्यादा की एवरेज से 202 रन जड़ चुके हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.