---- विज्ञापन ----
News24
मुंंबई: आईपीएल 2022 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे राजस्थान ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जॉनी बेयरस्टो ने इस दौरान 56 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए उनके बल्ले से 41 गेंद में 68 रन निकले। अंत में हेटमायर ने टीम को जीत दिलाई। राजस्थान इस जीत के बाद 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर हेटमायर ने पंजाब के स्कोर की बराबरी की और फिर चौथी गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई। हेयमायर ने 16 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने IPL करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। जायसवाल 41 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले।
सैमसन ने मैच में सिर्फ 12 गेंद में 23 रन बना कर आउट हुए। इसके पहले राजस्थान की पारी का चौथा ओवर करने कगिसो रबाडा आए। पहली पांच गेंदों पर जोस बटलर ने जमकर प्रहार किया और 20 रन बना दिए, लेकिन आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने शानदार वापसी करते हुए भानुका राजपक्षे के हाथों उनको कैच आउट करा दिया।
पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, राजस्थान ने करुण नायर की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग X1-
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
पंजाब- जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.