---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के 69वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, RCB ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। पहले एलिमिनेटर में RCB की टीम लखनऊ के खिलाफ खेलने उतरेगी। दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। इस स्कोर को MI ने 5 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
मैच एक समय फंसा हुआ लग रहा था। लेकिन टिम डेविड ने 11 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेलकर मैच को पलट दिया। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाए। उन्होंने सिर्फ 35 गेंद में 48 रन बनाए। टिम के अलावा तिलक वर्मा ने भी आखिरी में 17 बॉल में 21 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बना पाए। जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 37 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वो लंबी पारी नहीं खेल पाए।
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की बात करें तो बड़े प्लेयर्स ने ही निराश किया। डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श सस्ते में पवेलियन लौट गए। सबसे ज्यादा रन रॉमैन पॉवेल ने बनाए। उनके बल्ले से 34 गेंद में 43 रन निकले। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने 33 गेंद का सामना किया और 39 रन की पारी खेली।
प्लेऑफ के मैच
IPL 2022 के पहले क्वालीफायर में राजस्थान का मुकाबला गुजरात से होगा। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में एक नंबर पर है। पहला क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। चेन्नई के खिलाफ जीत के साथ राजस्थान के 18 अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात के 20 अंक हैं। दूसरा क्वालीफायर का मैच 25 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स :
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सरफराज ख़ान, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्त्जे, ख़लील अहमद
मुंबई इंडियंस :
इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डैनियल सैम्स, तिलक वर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौक़ीन, मयंक मार्कंडेय, रायली मेरेडिथस जसप्रीत बुमराह
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.