---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा मेगा ऑक्शन होने वाला है। इससे पहले दो नई टीमों ने अपने 3-3 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद ने अपने कप्तान की भी घोषणा कर दी है। लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है तो अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को। अहमदाबाद ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़) और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (4 करोड़) को टीम का हिस्सा बनाया है।
अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने ड्रॉफ्ट में शामिल किया है। अहमदाबाद हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए देगी। राहुल आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी 2018 से 2021 के सीजन तक 17 करोड़ ही मिलते थे। लखनऊ ने केएल को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चेन्नई ने 16 करोड़ में रिटेन किया है। जडेजा के अलावा युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली ने 16 करोड़ में रिटेन किया है। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदा था। अब राहुल लखनऊ के लिए खेलेंगे।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज ( 7 करोड़)
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जयसवाल (4 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)
लखनऊ : केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोयनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)
अहमदाबाद : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.