---- विज्ञापन ----
News24
कोलकाता: आईपीएल 2022 में आज एलिमिनेटर का मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला रॉचल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। मंगलवार को खेले गए पहले क्वालिफायर में राजस्थान को हराकर गुजरात फाइनल में पहुंच गई है। वहीं राजस्थान के पास फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका है। आज का मैच भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
और पढ़िए - IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात बनी पहली फाइनलिस्ट, राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची
कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम
कोलकाता में पिछले कुछ दिनों में कई बार बारिश हुई है। कल के मैच से पहले भी आसमान में बादल थे। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज बारिश के संभवना नहीं है। मौसम साफ रहेगा और तापमान 27 से 36 डिग्री तक रहेगा। यानी की मैच में कोई खलल नहीं पड़ेगा।
बता दें कि बारिश के कारण मैच होने में मुश्किल आती है तो बीसीसीआई ने नया नियम बना दिया है। अगर नियमित समय पर मैच नहीं होता है तो सुपर ओवर से मैच का फैसला निकाला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी नहीं होता है फिर अंक तालिका के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
विराट लगाएंगे जोर
विराट कोहली अपनी टीम आरसीबी को इस बार हर हाल में खिताब जिताना चाहेंगे। इसके लिए वे अपनी पूरी ताकत झोंकेगे। लखनऊ आईपीएल की नई टीम है और वह बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच खेल चुकी है। दोनों टीम के बीच पिछला मुकाबला इसी सीजन में 19 अप्रैल को ही हुआ था। तब विराट कोहली की टीम आरसीबी ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को 18 रनों से मात दी थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के निरंतर बेहतर प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ में जगह बनाई है। कप्तान केएल राहुल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम को मुश्किल परिस्थिति में सहारा दिया है। क्विंटन डीकॉक के साथ मिलकर वह लगभग हर मुकाबले में LSG शानदार शुरुआत देते रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किस्मत के भरोसे प्लेऑफ में पहुंची है। अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस से नहीं हारती, तो वह प्लेऑफ में लखनऊ का सामना कर रही होती।
और पढ़िए - IPL 2022 LSG vs RCB: बड़े मैच में क्या बरसेंगे बादल? जानें आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम
विराट कोहली पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ गरजे थे। आखिरी मुकाबले में कोहली के बल्ले से विराट पारी आई है। विराट एक और बड़ी पारी खेलकर टीम की राह आसान करना चाहेंगे। वानिंदु हसारंगा की स्पिन लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.