---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः आईपीएल के 15वें सीजन में ऋषभ पंत धमाल मचाए हुए हैं, लेकिन वह विस्फोटक खेलने के चक्कर में जीत का तोहफा देने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऋषभ पंत तेज आगाज करने के बाद बड़ी पारी के लिए संघर्ष करते दिखे हैं। पंत के इस रवैये को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और महान खिलाड़ी रवि शास्त्री ने एक सलाह दी है।
रवि शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत को टी-20 प्रारुप में 'आंद्रे रसेल मोड' में बल्ले से खेलने की आवश्यकता है। पंत को अपनी रफ्तार कम करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वह एक बार लय में हों तो उन्हें उसे जारी रखने की जरूरत है, जिससे वह अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए अधिक मुकाबले जीत पाएं।
बाएं हाथ के 24 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज पंत ने इस सीजन में अभी तक 11 मैचों में 152.71 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। वह अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ाने और टीम को जीत दिलाने में अधिकतर समय नाकाम रहे हैं।
और पढ़िए – IPL 2022 LSG VS GT: केएल राहुल ने टॉस पर हार्दिक पांड्या के ले लिए मजे, देखें वीडियो
शास्त्री ने कहा- अपनी नजर बनाए रखो, तुम अच्छे शॉट खेल रहे हो, अधिक मत सोचो। इससे फर्क नहीं पड़ता कि गेंदबाज कौन है। अगर उसे शॉट लगाना है तो लगाओ। किसे पता, आप लोगों की उम्मीद से ज्यादा टीम के लिए मैच जीत जाओ।
रवि शास्त्री ने करैबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बात करते हुए कहा, "रसेल बहुत ज्यादा चालाक है। अगर वह मूड में है तो खतरनाक है। उसे कोई रोक नहीं पाएगा। वह सबको मारेगा। उन्होंने कहा, ऋषभ भी ऐसा करने में सक्षम है और मुझे उम्मीद है कि वह इस तरीके से सोचेगा और टी-20 में स्पेशल पारी खेलेगा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.