---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में दूसरी जीत दर्ज की। मुंबई ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया है। 178 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। गुजरात की यह 11 मुकाबलों में तीसरी हार रही। एक समय गुजरात का स्कोर 16 ओवर तक 138/3 था और टीम की जीत के तय मानी जा रही थी। लेकिन इसके बाद मुंबई के बॉलर्स ने दम दिखाया और मैच को छीन लिया।
टारगेट का पीछा करते गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने 12.1 ओवरों में 106 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। वहीं शाहा ने 55 रनों की पारी खेली। मैच के आखिरी ओवर में GT को 9 रन बनाने थे। डेविड मिलर और राहुल तेवतिया क्रीज पर मौजूद थे और गेंद डेनियल सैम्स के हाथों में थी। सैम्स ने शानदार गेंदबाजी कर मुंबई को जीत दिला दी।
और पढ़िए - मां की जिद ने दी जिंदगी, जानिए आईपीएल के नए स्टार की अनसुनी कहानी
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 का स्कोर बनाया। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। जबकि टिम डेविड 21 गेंदों पर 44 रन की आतिशी पारी खेली। गुजरात के लिए राशिद खान ने 2 विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
GT: ऋद्धिमान साहा (W), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।
MI: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.