---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: क्रिकेट में कब कौनसी टीम किसका खेल बिगाड़ दे कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ है। आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं। गुरुवार को खेले गए IPL 2022 के 59वें मुूकाबले में एमआई ने सीएसके को 5 विकेट से रौंद डाला। इसी हार के साथ ही सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। यानी मुंबई इंडियंस न तो खुद प्लेऑफ में पहुंची और न ही सीएसके को पहुंचने दिया।
बत्ती गुल विवाद
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके को ओपनर डेवोन कॉनवे के रूप में बड़ा झटका लगा। कॉनवे के एलबीडब्ल्यू पर खासा विवाद भी खड़ा हो गया। दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम की बत्ती गुल होने के कारण कुछ तकनीकी समस्या हुई और इसके बाद कॉनवे डीआरएस होते हुए भी रिव्यू नहीं ले सके। ओपनिंग खराब होने के बाद सीएसके के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गए। एक छोर पर विकेट गिरने के बावजूद कप्तान एमएस धोनी ही अंत तक क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 33 गेंदों में 36 रन बनाए। सीएसके की पूरी टीम 16 ओवर में 97 रन पर आउट हो गई।
और पढ़िए - IPL 2022: वानखेड़े में पावर कट? कॉनवे के एलबीडब्ल्यू पर मचा बवाल, देखें वीडियो
और पढ़िए - Commonwealth Games: पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ को आयोजकों ने दिया बड़ा झटका
डेनियल सेम्स की घातक गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की ओर से डेनियल सेम्स ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने दो—दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और रमनदीप सिंह ने एक-एक विकेट निकाला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। सीएसके के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
सीएसके अब 12 में 8 मुकाबले हारकर नौवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। सीएसके के अगले मुकाबले गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाएंगे लेकिन ये सिर्फ औपचारिकता ही होगी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.