---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: आईपीएल 2022 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ। मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग की। पंजाब के दोनों ओपनर ने टीम का अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन गब्बर को बटलर के एक शानदार कैच में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आईपीएल के इस सीजन में कई हैरान करने वाले कैच देखने को मिले हैं। जॉस बटलर का कैच सीजन का बेस्ट कैच बन सकता है।
शिखर धवन 12 रन बनाकर खेल रहे थे। अश्विन की गेंद पर धवन फिल्डर के उपर से मारकर चौका बटोरना चाहते थे। लेकिन बटलर ने हवा में छलांग लगाकर कैच को पकड़ लिया। गेंद को आते देख बटलर पीछे हटते हुए सही टाइमिंग के साथ छलांग लगाा और कैच को पकड़ लिया। ये कैच इतना शानदार था कि बल्लेबाज शिखर धवन भी हंस पड़े और पवेलियन की ओर चलते बने।
टॉस जीतकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने 47 रन की साझेदारी की। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में 56 रन बनाए। इस सीजन इस खिलाड़ी का ये पहला अर्धशतक है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.