---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2022 का 58वां मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स 11 में से 7 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए प्लेऑफ की 'दिल्ली' दूर नजर आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स 11 में से 6 मुकाबले हारकर पांचवें स्थान पर है। डीसी के पास 10 अंक हैं, वहीं आरआर के पास 14 पॉइंट्स हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की दावेदारी खत्म नहीं हुई है। वह अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है। आइए जानते हैं ऐसा कैसे मुमकिन होगा।
Playoffs के लिए DC को करना होगा ये काम
दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है। इसके बाद डीसी 16 मई को पंजाब किंग्स और 21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलेगी। 10 अंक वाली दिल्ली कैपिटल्स को इन तीनों मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी। तीन मुकाबलों में जीत के बाद डीसी के पास 16 अंक होंगे लेकिन टीम को एक बात और ध्यान में रखनी होगी। डीसी को इन मुकाबलों में शानदार नेट रनरेट मेंटेन करनी होगी क्योंकि चौथा स्थान के लिए मुकाबला अंकों से ज्यादा नेट रनरेट पर निर्भर करेगा। चौथे स्थान के लिए सन राइजर्स हैदराबाद, पीबीकेएस और केकेआर भी मैदान में हैं। सीएसके को भी फिलहाल गेम में माना जा रहा है।
और पढ़िए - CSK VS MI: हम तो डूबेंगे सनम... मुंबई इंडियंस ने तोड़ डालीं सीएसके की प्लेऑफ की उम्मीदें
और पढ़िए - IPL 2022: वानखेड़े में पावर कट? कॉनवे के एलबीडब्ल्यू पर मचा बवाल, देखें वीडियो
दिल्ली कैपिटल्स के पास अच्छी नेट रनरेट
दिल्ली कैपिटल्स के साथ अच्छी बात यह है कि टीम ने बेहतर नेट रनरेट मेंटेन की है। यहां तक कि पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज आरसीबी की नेट रनरेट माइनस में है तो वहीं एसआरएच, केकेआर और पीबीकेएस की नेट रनरेट भी माइनस में चल रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बनाने में कैसे कामयाब होती है।
Delhi Capitals के अगले मुकाबले
दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स, 16 मई
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, 21 मई
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.