---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर कई गजब नजारे देखने को मिलते हैं। पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हुए आईपीएल के 60वें मैच में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला। हुआ यूं कि जैसे ही लक्ष्य का पीछा करने आरसीबी उतरी स्टेंड्स की तिरपाल पर बैठी एक काली बिल्ली ने बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का ध्यान भटका दिया। यह नजारा पहले ही ओवर में देखने को मिला। डु प्लेसिस 4 और विराट कोहली 1 रन बनाकर खेल रहे थे।
तीसरी गेंद के बाद यह बिल्ली स्क्रीन के ठीक ऊपर जा बैठी। जैसे ही डु प्लेसिस का ध्यान गया, उन्होंने पहले तो विकेटकीपर को इसके बारे में बताया, इसके बाद उन्होंने अंपायर से इसे हटवाने की गुजारिश की लेकिन बिल्ली भी अड़ियल थी। थोड़ी देर तक वो डटी रही, मानो मैच का पूरा लुत्फ ले रही हो।
और पढ़िए - IPL 2022: रजत पाटीदार ने ठोका 102 मीटर का करारा छक्का, अंकल जी के सिर में लग गई गेंद, देखें वीडियो
मुस्कुराते रहे डु प्लेसिस
इसके बाद अंपायर ने क्रू मेंबर्स से इसकी शिकायत की लेकिन तब तक बिल्ली भी पूरा माजरा समझ चुकी थी। थोड़ी देर बाद वह भी वहां से खिसक ली। इस पूरे नजारे को देख डु प्लेसिस मुस्कुराते रहे। हालांकि दो चौके लगाने के बाद डु प्लेसिस 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंदों में कुल 10 रन बनाए।
मैच की बात करें तो आरसीबी की ओर से बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे। उन्होंने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। आरसीबी की पूरी टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी और 54 रनों से मुकाबला हार गई।
और पढ़िए - Thomas Cup: भारत ने रचा इतिहास, 73 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में एंट्री
प्लेऑफ की राह मुश्किल
आरसीबी का अब सिर्फ एक मुकाबला बचा है। टीम 19 मई को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। यदि आरसीबी इस मैच में हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी। देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने में कितनी कामयाब होती है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.