---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर डेब्यू से चूक गए। एमआई पिछले दो सीजन से उन्हें टीम में ले रही है, लेकिन वे महज नेट गेंदबाज बनकर ही रह गए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लीग के आखिरी मुकाबले में भी कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा नहीं जताया। अर्जुन को एक भी मौका नहीं दिए जाने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
और पढ़िए - SL Vs Ban: मैदान में घटी डरावनी घटना, प्लेयर को अचानक हुआ छाती में दर्द, अस्पताल में भर्ती
कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे। हम विपक्ष को रोकने और बाद में फ्री होकर बल्लेबाजी करने पर ध्यान देंगे। हम सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने में विफल रहे। हमने पिछले कुछ मैचों में भविष्य पर नजर रखने की कोशिश की है, लेकिन जीत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आत्मविश्वास मिलता है। हम हाई लेवल पर इस सीजन का अंत करना चाहते हैं।
ब्रेविस और शौकीन को मिली जगह
कप्तान ने कहा, डेवाल्ड ब्रेविस ने ट्रिस्टन स्टब्स की जगह ली है। वहीं ऋतिक शौकीन को संजय यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है। जाहिर है कप्तान का पूरा ध्यान मैच जीतने पर है, इसलिए उन्होंने आखिरी मैच में अर्जुन पर दांव खेलना सही नहीं समझा।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हार गए। इसलिए हमें पहले बल्लेबाजी करनी होगी। हमने टीम में एक एक बदलाव किया है, ललित यादव के लिए पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है।
और पढ़िए -
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन:
1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 ईशान किशन (विकेटकीपर), 3 तिलक वर्मा, 4 देवाल्ड ब्रेविस, 5 रमनदीप सिंह, 6 टिम डेविड, 7 डेनियल सैम्स, 8 ऋतिक शौकीन, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 मयंक मार्कंडे , 11 रिले मेरेडिथ
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन:
1 डेविड वार्नर, 2 पृथ्वी शॉ, 3 मिशेल मार्श, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 सरफराज खान, 6 रोवमैन पॉवेल, 7 अक्षर पटेल, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 कुलदीप यादव, 10 एनरिक नॉर्टजे, 11 खलील अहमद
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.