नई दिल्लीः भारत में आईपीएल सीजन के आगाज का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का पहला मुकाबला होना है, जिसे लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं।
दूसरी ओर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में हरा दिया साथ ही 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने टीम को बधाई दी और अफ्रीका के फैसले पर सवाल उठाया है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने ट्वीट किया, 'यह देखकर हैरान हूं कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सीरीज के बीच में ही आईपीएल में खेलने को लेकर उन्हें जाने की इजाजत दी। देखकर दुख होता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट पर टी20 लीग हावी हो रही है। इस बारे में फिर से विचार करने की आवश्यकता है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका सीरीज तीसरे मैच में क्विंटन डिकॉक, कैगिसो रबाडा, डेविड मिलर, एनरिक नोर्तजे और लुंगी नगिदी के बिना उतरी थी। साउथ अफ्रीका ने सीरीज के बीच में ही अपने खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 के लिए भारत की यात्रा करने की अनुमति दी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस फैसले से शाहिद आफरीदी निराश हैं।
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 50 ओवरों में 7 विकेट पर 320 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 49.3 ओवरों में 292 रन पर आउट हो गई।
इसे भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने इस खिलाड़ी को लेकर कही ये बड़ी बात
उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (70), काइल वेरीनी (62) और एंडिल फेहलुकवायो (54) ने अर्धशतक जमाए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज और शाहीन शाह आफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.