नई दिल्लीः आईपीएल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुखबरी है। आईपीएल 14वें सीजन का आगाज आज होने जा रहा है, जिसे लेकर प्रशंसकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखेने को मिल रहा है।
पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों में काफी खुशी दिखाई दे रही है। यह मैच चेन्नई में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है, जिसकी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमें जीत से शुरुआत करना चाहेंगी।
यह लगातार दूसरा सीजन से जब आईपीएल के मुकाबले दर्शकों के बिना कराए जाएंगे। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुआ पिछला सीजन भी दर्शकों के बिना आयोजित हुआ था। भारत में इस साल टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है, ऐसे में आईपीएल टेस्ट इवेंट साबित होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए आईपीएल का सुरक्षित आयोजन कराना जरूरी है जिससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को यह दिखा सके कि वह कोरोना जैसे विकट परिस्थितियों में भी बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करने में सक्षम है।
आईसीसी ने अंतिरम मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिओफ एलार्डी ने मीडिया से कहा था कि टी20 विश्व कप का आयोजन भले ही भारत में होना है लेकिन क्रिकेट की वैश्विक संस्था बैकअप प्लान तैयार कर रही है। उन्होने कहा, "हम फिलहाल योजना के अनुसार ही चल रहे हैं लेकिन हमारे पास प्लान बी भी है। हालांकि हम इस पर जोर नहीं दे रहे हैं और बीसीसीआई के साथ काम कर रहे हैं। अगर ऐसा समय आता है तो हम अन्य प्लान पर आगे बढ़ेंगे।"
इसे भी पढ़ें: IPL-13: मुंबई ने बेंगलोर को 5 वकेट से हराया, प्ले-ऑफ में जगह पक्कीअप्रैल को होने जा रहा है शुक्र का राशि परिवर्तन, जानिए किस राशि के लिए होगा शुभ
आईपीएल का आयोजन छह शहरों में होगा और किसी भी टीम का इस सीजन में कोई घरेलू मैदान नहीं होगा। लीग के पहले चरण के 20 मैच चेन्नई और मुंबई में होंगे जबकि अगले चरण के मुकाबले अहमदबाद और दिल्ली में होंगे। यहां 16 मुकाबले होंगे। इसके बाद लीग के अंतिम 20 मुकाबले बेंगलुरु और कोलकाता और होंगे। प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.