नई दिल्लीः आईपीएल का 14वां सीजन मार्च अप्रैल में खेला जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां अभी से शूरू कर दी गई है। आईपीएल के इस सीजन की नीलामी 18 फरवरी को होनी है, जिसमें 1097 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। सबसे ज्यादा भारत के 814 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। आईपीएल के हर सीजन में युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। वहीं 42 वर्षीय नयन दोषी आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने अब तक के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
दोषी ने अपने देश के लिए अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, हालांकि वह आईपीएल के दो सीजन 2010 और 2011 में राजस्थान रॉयल्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्क्वॉड में शामिल रहे। उन्होंने आईपीएल में कुल 2 विकेट लिए हैं। स्पोर्टस क्रीडा से बातचीत में दोषी ने कहा कि वह इस टी20 लीग में बेस्ट गेंदबाजी को तैयार हैं। बकौल नयन दोषी, 'मैं तैयार हूं।
मैं बेहतरीन गेंदबाजी करने को तैयार हूं, और मैं खुद को साबित करने के लिए मौका चाहता हूं। जब मैंने क्रिकेट शुरू की, तब मेरे डैड मेरे प्रदर्शन को देखते थे। मैंने फिर खेलने का फैसला जनवरी में किया।' नयन दोषी भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी के बेटे हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर नयन दोषी ने 70 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 166 विकेट लिए हैं। लिस्ट के 74 मैचों में नयन दोषी के नाम 64 विकेट हैं। 52 टी20 घरेलू मैचों में नयन के नाम 68 विकेट दर्ज हैं।
भारत के 814 और विदेशों के 283 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 और साउथ अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई थी। इस सूची में भारत की तरफ से खेल चुके 21 क्रिकेटरों सहित कुल 207 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। असोसिएट देशों के 27 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
इसके अलावा 863 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपने देश की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इनमें 743 भारतीय और 68 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 50 है जिन्होंने कि देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है लेकिन कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेला है। इस सूची में दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.