नई दिल्ली: आईपीएल का आगाज जल्द ही होने जा रहा है। दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। आईपीएल 2021 को लेकर क्रिकेट कमेंटेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दुनिया को मुरीद बनाने वाले पृथ्वी शॉ इस टूर्नामेंट में अपनी धाक जमा देंगे। पृथ्वी की कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस इस बात की गवाह है और उनके अंदर रन बनाने की भूख है।
आकाश चोपड़ा ने कहा, इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रहने वाला है। यदि आप दिल्ली की पूरी टीम की बात करें तो उनके अंदर स्टोइनिस, धवन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि ये काफी अच्छी ताबड़तोड़ टीम बनेगी, लेकिन इसके बावजूद यदि किसी का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रहेगा तो वो हैं पृथ्वी शॉ। लगातार पृथ्वी शॉ जिस तरीके से डोमेस्टिक में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं, मुझे लगता है कुछ इसी तरह की परफॉर्मेंस आईपीएल में भी देखने को मिलेगी। वो अनस्टॉपेबल होंगे। इन परिस्थितियों में काफी बेहतर नजर आएंगे।
चोपड़ा ने कहा, दुबई और यहां की परिस्थितियों में काफी डिफरेंस है, यहां बॉल सीधा आएगा और उसी अंदाज में बल्लेबाजों के लिए भी काफी सकारात्मक होगा। वे अच्छी बल्लेबाजी कर पाएंगे।
पृथ्वी शॉ
38 मैच
826 रन
हाइएस्ट 99
फिफ्टी 6
स्ट्राइक रेट 139.7
विजय हजारे में तोड़ डाले रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के गलियारों में खूब वाहवाही लूटी। पृथ्वी ने इस दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। पृथ्वी विजय हजारे ट्रॉफी में एक ही सत्र में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
पृथ्वी ने फाइनल मुकाबले में 73 रन बनाए। पृथ्वी ने इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मुकाबलों में 165.40 के औसत से 827 रन बनाए। 21 वर्षीय शॉ ने 39 गेंदों पर 73 रन की पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़े।
उन्होंने इस सत्र में चार शतक जिसमें ग्रुप चरण में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 बनाए और इसके साथ ही वह 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी बन गए थे। विजय हजारे ट्रॉफी से पहले पृथ्वी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे जहां वे नहीं चल सके, लेकिन इसके बाद पृथ्वी ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.