नई दिल्लीः आईपीएल में चार बार चैंपियन बन चुकी मुंबई इंडियंस का हौसला इस बार भी काफी बुलंद नजर आ रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए इस बार मलिंगा का न खेलना किसी चिंता से कम नहीं हैं। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी काफी खलेगी, जिन्होंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग से हटने का फैसला किया है। आईपीएल के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 37 साल के मलिंगा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।
मलिंगा ने आईपीएल में 170 विकेट हासिल किए हैं और 4 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए यह करारा झटका है. गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम 19 सितंबर को अबु धाबी में सत्र के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। रोहित ने सत्र पूर्व ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उनके स्थान को भरना आसान होगा, वह मुंबई के लिए मैच विजेता रहे हैं। मैं यह कई बार कह चुका हूं, जब भी हम खुद को मुश्किल में पाते तो मलिंगा हमेशा हमें इससे बाहर निकालते।
रोहित ने कहा कि पिछले प्रदर्शन को देखते हुए टीम को उनकी काफी कमी खलेगी और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। उनके अनुभव की कमी खलेगी, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए जो किया है, वह अविश्वसनीय है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस साल टीम का हिस्सा नहीं हैं। हमारे पास जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं और हम मलिंगा की जगह इन्हें खिलाएंगे, लेकिन जाहिर सी बात है कि मलिंगा ने मुंबई के लिए जो कुछ किया है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती।
अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि वह पारी का आगाज करना जारी रखेंगे। मैंने पिछले साल पूरे टूर्नामेंट में पारी शुरू की और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा. साथ ही मैंने सभी विकल्प खुले रखे हैं, जो भी टीम चाहती है, वैसा करने को तैयार हूं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.