नई दिल्लीः आईपीएल का 32वां मुकाबला मुंबई इंडिंयस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान 148 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान उन्होंने अपने पहले मैच में टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। कमिंस और मॉर्गन ने छठे विकेट के लिए 56 गेंद में 87 रनों की नाबाद साझेदारी की। कमिंस 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 गेंद में 53 और मॉर्गन 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 गेंद में 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
कमिंस और मॉर्गन ने आखिरी 2 ओवरों में 35 रन बनाए। मुंबई की ओर से राहुल चहर ने 2, जबकि ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल और जसप्रीत बुमराह 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। बता दें कि मैच से कुछ घंटे पहले ही दिनेश कार्तिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं। इनमें से केकेआर सिर्फ 6 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 20 में उसे हार झेलनी पड़ी है। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में भी दोनों की दो बार भिड़ंत हो चुकी है। उनमें से एक बार कोलकाता और एक बार मुंबई ने बाजी मारी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.