नई दिल्लीः आईपीएल 13वें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 163 रनों का लक्ष्य दिया है। मुंबई ने 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कोई खास शुरुआत नहीं दे सके। वह 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर डि कॉक ने 20 गेंदों का सामना कर 33 रन बनाए।
मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि चेन्नई की तरफ से लुंगी एनगिडी ने तीन जबकि दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। सूर्यकुमार यादव 17, हार्दिक पांड्या 14 जेम्स पैटिंसन 11 और कीरोन पोलार्ड 18 रन बना सके। ओपनिंग मैच में सीएसके के महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
आईपीएल में अबतक मुंबई इंडियंस ने चार बार और चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार खिताब अपने नाम किया है। कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल इस साल यूएई में खेला जा रहा है और साथ ही मैच खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को यहां के शेख जायेद स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस के साथ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं। आईपीएल का आयोजन कोरोना के कारण इस साल भारत में नहीं हो रहा है। संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहरों-दुबई, शारजाह और अबु धाबी में इस साल लीग खेली जा रही है, जिसका फाइनल 10 नवम्बर को खेला जाना है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.