नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस साझेदारी से पहले यह रिकॉर्ड सदागोपान रमेश और रॉबिन सिंह के नाम दर्ज था। इन दोनों ने 1999 में कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रनों की साझेदारी छठे विकेट के लिए निभाई थी।
जबकि पांड्या और जडेजा ने 150 रन बनाए। दोनों यह अविश्वसनीय पारी कैसे खेली? इसके बारे में जडेजा ने खुलासा किया है। युजवेन्द्र चहल ने बीसीसीआई टीवी के लिए जडेजा का इंटरव्यू लिया, जिसमें जडेजा ने बताया है कि दोनों के बीच क्या प्लानिंग चल रही थी।
इंटरव्यू की शुरुआत चहल यह कहते हुए करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में इतनी ठंड पड़ रही है कि तीन तीन स्वेटर और रजाई ओढ़नी पड़ रही है। चहल ने कहा, मेरे साथ आज घुड़सवार जड्डू यानी जडेजा हैं, जिन्होंने बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग में कमाल किया है।
चहल ने कहा, 152 पर पांच विकेट गिरने के बाद हम भी यह सोच रहे थे कि बस 250 तक ही टीम स्कोर कर पाएगी, लेकिन जिस तरीके से आपने और पांड्या ने पारी खेली, वह अविश्चसनीय थी। आपने यह कैसे कर दिखाया? दोनों के बीच क्या बातचीत चल रही थी?
इस पर जडेजा ने कहा, मेरी और हार्दिक की यही बात हुई कि हम लंबी पार्टनरशिप करेंगे, क्योंकि हमारे बाद कोई बैट्समेन नहीं था, जो पारी को आगे लेकर जा सके। तो विकेट भी नहीं गंवानी थी और मैं और पांड्या यही कह रहे थे कि दोनों लास्ट तक खेलेंगे।
इस दौरान बीच में दोनों एक दूसरे को यही समझा रहे थे कि अभी यह सिचुएशन है तो ऐसे खेलना चाहिए। तो मेरे ख्याल में बहुत ही क्रूशियल था पांचवे विकेट के बाद में 150 रन से टीम को 300 तक लेकर जाना।
चहल ने पूछा बॉलिंग में आपका क्या प्लान था?
तो जडेजा ने कहा, बॉलिंग में मैं चाहता था कि स्टंप टू स्टंप लाइन रखूं लेकिन जिस एंड से मैं बॉल डाल रहा था, वहां से हवा बहुत ज्यादा थी, इसलिए बॉल ज्यादा ड्रिफ्ट हो रही थी। इसलिए कोशिश कर रहा था कि पांचवे स्टंप में रखूं। विकेट से भी थोड़ा टर्न मिल रहा था। जब हम सिडनी में मैच खेले, उससे विकेट थोड़ा बेहतर था।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज आस्ट्रेलिया ने जीत ली है और टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 4 दिसंबर से होने जा रहा है। भारत तीसरे मैच की इस विक्ट्री से उत्साहित है, लेकिन आस्ट्रेलिया के पिचों को समझ पाना आसान नहीं लग रहा। देखना दिलचस्प होगा कि पहले मैच में भारत किस तैयारी के साथ उतरता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.