नई दिल्ली : ब्रिसबेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट के ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के जवाब में टीम इंडिया 336 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिली है। भाारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की अहम पारी खेली। एक समय 186 के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गर गए थे। लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और खुलकर शॉट्स लगाए। वॉशिंगटन सुंदर और ठाकुर ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरशिप की।
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तमिलनाडु के 21 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर ने पहले गेंद और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। अपने टेस्ट करियर की पहले मैच में ही अर्धशतक ठोका। विपरित हालातों में फंसी टीम को वाशिंगटन सुंदर ने अपने बल्लेबाजी से उबारा। एक वक्त 186 रन पर भारत छह विकेट गंवा चुकी थी। फिर वाशिंगटन ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 217 गेंदों का सामना किया और सातवें विकेट के लिए तेजी से 123 रन जोड़े। वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार 62 जबकि शार्दुल ठाकुर 67 रनों की अहम पारी खेली।
वाशिंगटन सुंदर ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 144 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए। इस तरह वह डेब्यू टेस्ट में 7वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 62 रन बनाते ही उन्होंने दिलावर हुसैन का 87 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। तब दिलावर ने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ 57 बनाए थे। इस मामले में शीर्ष पर अभी भी राहुल द्रविड़ ही काबिज हैं। द्रविड़ ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली थी।
यही नहीं सुंदर अब अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में तीन से अधिक विकेट और 50 से अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इसमें भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा करने वाले वे सिर्फ दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले दत्तू फाडकर ने 1947 और हनुमा विहारी ने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
आपको बता दें चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में भारत की ओर से पहली पारी में रोहित शर्मा- 44, शुभमन गिल- 7, चेतेश्वर पुजारा- 25, अजिंक्य रहाणे- 37, मयंक अग्रवाल- 38, ऋषभ पंत- 23, वॉशिंगटन सुंदर- 62, शार्दुल ठाकुर- 67, नवदीप सैनी- 5 और मोहम्मद सिराज- 13 रन बनाकर आउट हुए जबकि टी नटराजन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। जबकि नेथन लायन के खाते में एक विकेट आया।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में डेविड वॉर्नर- 1, मार्कस हैरिस- 5, मार्नस लाबुशाने- 108, स्टीव स्मिथ- 36, मैथ्यू वेड- 45, कैमरन ग्रीन- 47, टिम पेन- 50, पैट कमिंस- 2, नेथन लायन- 24, जोश हेजलवुडृ- 11 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मिशेल स्टार्क 20 रन बनाकर नबाद रहे। वहीं भारत की ओर से टी नटराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.