---- विज्ञापन ----
News24
धर्मशाला: दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है। हिमाचल के धर्माशाला में सीरीज का दूसरा मैच होना है। भारत सीरीज जीतने के लिए मैदान पर उतरेगा, लेकिन उसके राह में बारिश आ गई है। दरअसल धर्मशाला में रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। दूसरे टी20 मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस मुकाबले में बाधा पड़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में शुक्रवार और शनिवार को बारिश के अनुमान हैं। दिल्ली समेत कई जगहों पर कल रात बारिश हुई है। वहीं धर्मशाला में शनिवार को भी बारिश के 90% आसार हैं। इसी के साथ मौसम भी 7-10 डिग्री के बीच रह सकता है। धर्मशाला सहित हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश होती है तो खेल प्रेमियों को निराशा हो सकती है। धर्मशाला में इसके पहले भी बारिश के चलते मैच रद्द करने पड़े हैं। इस मैदान पर अभी तक कुल 9 टी20 मैच हुए हैं जिसमें से 6 पूरे हुए हैं और तीन बारिश के कारण रद्द हुए हैं।
बता दें की 3 मैचों की सीरीज में पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से मात दिया। आज का मैच होता है तो भारत सीरीज की सील करना चाहेगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.