---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जाना है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने पहला मुकाबला 62 रनों से श्रीलंका से जीता था, जिसके बाद ईशान किशन काफी सुर्खियां बटोरे हुए हैं।
इसकी वजह है कि ईशान किशन ने विकेट पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 89 रन बनाए थे। किशन की धमाकेदार बल्लेबाजी देख घर आराम कर रहे ऋषभ पंत भी अपनी कोशिशों में जुट गए हैं।
ऋषभ पंत को इस सीरीज में आराम दिया गया, जिनके स्थान पर ईशान किशन विकेटकीपिंग कर रहे हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। इसी को देखते हुए ऋषभ पंत जिम करने में जुट गए हैं।
पंत ने जिम करते हुए एक कुछ फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किये हैं।वैसे टीम इंडिया के पास विकेटकीपर के तौर पर पंत और ईशान के अलावा संजू भी हैं, जिनका दावा भी काफी मजबूत है।
बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबला में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गया। भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन बनाए थे।
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। भारत के लिए बल्लेबाज़ी में ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.