Ind vs SL: तेज बाउंसर से हिल गए ईशान किशन, ले जाना पड़ा अस्पताल, खेलने पर सस्पेंस, देखें वीडियो
धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। गेंद अच्छी उछाल के साथ आ रही थी। भारत के ओपनर ईशान किशन का सामना एक ऐसी ही गेंद से हुई। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा की एक तेज बाउंसर उनके सिर पर लगी।

नई दिल्ली: धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच को जीतकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। धर्मशाला की तेज पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। गेंद अच्छी उछाल के साथ आ रही थी। भारत के ओपनर ईशान किशन का सामना एक ऐसी ही गेंद से हुई। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा की एक तेज बाउंसर उनके सर पर लगी।
ईशान किशन ने मैच में 16 रन बनाए। उनका विकेट लाहिरु कुमारा ने लिया। इसके पहले ईशान किशन को एक तेज बाउंसर आकर हेलमेट पर लगी। गेंद लगने के बाद वो हेलमेट उतारकर वहीं बैठ गए थे, जिसके बाद भारतीय फिजियो ने मैदान पर आकर उनकी तहकीकात की।
मैच के बाद ईशान किशन को अस्पताल लेकर जाना पड़ा। उनका सीटी स्कैन कराया गया है।
Next Story