---- विज्ञापन ----
News24
धर्मशाला: भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में आज दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। भारत सीरीज को आज ही जीतना चाहेगा। पहले मैच को जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है। हालांकि इंजरी के कारण टीम में बदलाव हो सकता है। पहले टी-20 में दाहिनी कलाई में परेशानी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिला था। अब दूसरे टी-20 से पहले ऋतुराज श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे 2 टी-20 मुकाबलों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर पहले ही चोट के चलते बाहर हो चुके हैं।
धर्मशाला में पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। वहां बादल लगे हैं ऐसे में बल्लेबाजों को दिक्कत होने वाली है। संजू सैमसन, डेब्यूटेंट दीपक हुड्डा समेत कई बल्लेबाजों को पिछले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। आज उन्हें बल्लेबाजी के लिए उपर भेजा जा सकता है।
धर्मशाला में भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। लखनऊ में उन्होंने पहले दो ओवरों में ही दो विकेट निकालकर श्रीलंका को बैकफुट में ढकेल दिया था। जडेजा को भी मौका मिले सकता है। वो लंबे समय के बाद टीम में आए हैं। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए उन्हें और आजमाना चाहेंगे।
संभावित Plying XI
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका– निरोशन डिकवेला, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुश्मंथा चमीरा, जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, लहिरु कुमारा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.