---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से रविवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए जहां उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है तो वहीं शिखर धवन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी टीम से चूक गए हैं। आईपीएल में तूफानी प्रदर्शन को देखते हुए शिखर धवन को टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया।
और पढ़िए - IND VS SA: टीम इंडिया में तीन साल बाद दिनेश कार्तिक की एंट्री, इस खिलाड़ी की खिल गईं बांछें
बहरहाल, जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया, उससे कुछ समय पहले पंजाब किंग्स के ट्विटर हैंडल से शिखर धवन का एक वीडियो पोस्ट किया गया। शिखर ने इस वीडियो में कहा, यंग प्लेयर्स को एक ही एडवाइस है कि वे अपनी पढ़ाई अच्छे से करें और सेहत पर ध्यान दें। आजकल डिजिटल का जमाना है। हम भी फोन बहुत यूज करते हैं, लेकिन इसके साथ फिजिकल एक्टिविटीज को न भूलें। इस चीज के लिए बैलेंस हमें खुद क्रिएट करना पड़ेगा, कोई दूसरा आकर नहीं करेगा। इसलिए इस जिम्मेदारी को उठाने की कोशिश करें।
यहां तक पहुंचने में 25 साल लगे हैं
शिखर ने कहा, आप लाइफ में जो भी काम करें, दिल से उसे प्यार करना आना चाहिए, तभी उस काम में बरकत आएगी। वो काम कभी काम नहीं लगेगा, बल्कि आप उसे एंजॉय करेंगे। धवन ने कहा, आज की जनरेशन को जल्दी सबकुछ चाहिए, मेरे हिसाब से जल्दी कुछ नहीं होता।
आज आप सब हमें जिस मुकाम पर देखते हैं, तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यहां तक पहुंचने में मुझे 25 साल लगे हैं। ये कोई पांच साल की जर्नी नहीं है, मैं बस यही कहना चाहूंगा कि इस जर्नी को एंजॉय करें। जीवन बहुत खूबसूरत है, इसे जीने के लिए बेहतर तरीके ढूंढ़ने की जरूरत है। आप जहां भी जाएं खुशियां बिखेरते रहें।
14 मैचों में ठोके 460 रन
शिखर धवन के नाम के शामिल न होने से चौंकना इसलिए भी लाजिमी है, क्योंकि उन्होंने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। धवन ने 14 मैचों में 38.33 की एवरेज और 122 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 460 रन कूटे हैं। वे इस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनसे पहले जोस बटलर, केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक का नाम है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.